लखनऊ : योगी सरकार घर-घर पहुंचाएगी सस्ते आलू प्याज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देश में प्याज और आलू के बढ़ते दाम जनता की परेशानी के बीच यूपी सरकार ने जनता के लिए शुरू की जनता के लिए फायदे और सुविधा की स्कीम।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देश में प्याज और आलू के बढ़ते दाम जनता की परेशानी के बीच यूपी सरकार ने जनता के लिए शुरू की जनता के लिए फायदे और सुविधा की स्कीम।
आलू और प्याज सस्ती दरों पर बेचे जाने की बनाई गई योजना
प्रदेश सरकार सस्ते दाम पर जनता को आलू और प्याज उपलब्ध कराएगी। त्योहारी सीजन में आलू व प्याज की लगातार बढ़ी कीमतों को लेकर सीएम पहले ही कृषि व विपणन कार्य से जुड़ी संस्थाओं, विभागों को समस्या के समाधान के निर्देश दे चुके हैं। जिसके चलते अब आलू और प्याज सस्ती दरों पर बेचे जाने की बनाई गई योजना
इसी क्रम में आज लखनऊ के सप्रू मार्ग स्थित उद्यान भवन से मोबाइल वैन के जरिए सस्ते आलू प्याज की बिक्री होगी। कोरोना ऊपर से सब्ज्जियों के आसमान छूटे दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। वहीं थालियों से पसंदीदा सब्जी का जायका भी छीन लिया है। चाहे वो सब्जियों का राजा आलू की बात हो या सब्जी का स्वाद दोगुना करने वाले प्याज़ की।
ये भी पढ़ें – लखनऊ : अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कह दी ये बात
सब्जियों के बढ़ते दामों ने किचन की रौनक घटा दी है तो वहीं सब्जी थाली से सब्जियां क़म कर दी है।अगर सब्जियों के दामों को सीखा जाये तो राजधानी लखनऊ में सब्जियों के शहंशाह आलू की रेट सबसे ज्यादा हाई है। चाहे वो नया आलू हो या पुराना। दामों पर नज़र डालें तो नया आलू 60 रूपये और पुराना आलू 50 रूपये में है।
सब्जियों के राजा आलू को दिया है प्याज़ के दाम 70 से 80 रूपये
मतलब की अगर आप सौ का नोट लेकर सब्जी लेने निकले तो वो भी कम पड़ जायेंगे। आप के हाथ सिर्फ आलू ही आएगा अब तो फ्री में धनिया मिर्च का भी जमाना नहीं रहा। वही प्याज़ के दामों को देखा जाये तो इसके दामों ने तो सब्जियों के राजा आलू को दिया है प्याज़ के दाम 70 से 80 रूपये है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :