यूपी : ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने उठाया ये अहम कदम

उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने यातायात निदेशालय में पांच हजार पद बढ़ा दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने यातायात निदेशालय में पांच हजार पद बढ़ा दिए हैं। बढ़ाएं गए सभी पुलिसकर्मियों को नागरिक पुलिस से यातायात में ट्रांसफर किया गया है। अब जल्द ही इन सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दिलाने के बाद ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: किसानों ने दिल्ली आने वाले सभी रास्तों को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब…

बता दें कि प्रदेश में अभी तक यातायात पुलिसकर्मी यो की संख्या 5080 थी। इसमें अब 43 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 400 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 1280 मुख्य आरक्षी और 3277 कॉन्स्टेबल बढ़ाए गए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी और बढ़ गई है। कहीं-कहीं उन्हें मास्क की चेकिंग और कोरोना संबंधी सरकार के अन्य दिशा-निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी भी दे दी जा रही है।

Report- Ankit srivastava

Related Articles

Back to top button