कोविड-19 टीकाकरण को लेकर योगी सरकार ने शुरू की युद्ध स्तर पर तैयारियां

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर उत्तंर प्रदेश की योगी सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सरकार की तैयारियों के बारे में उनको जानकारी दी।

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर उत्तंर प्रदेश की योगी सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सरकार की तैयारियों के बारे में उनको जानकारी दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र् मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री इससे पहले ही कोरोना टीकाकरण को लेकर विभाग को तैयारियों के निर्देश जारी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने ‘लव जिहाद’ कानून पर लगाई मुहर, दूसरे धर्म में शादी…

योगी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री को बताया कि टीकाकरण के लिए प्रदेश में एक सुदृढ़ कोल्ड चेन व्यवस्था तैयार की जा रही है। राज्य की विशाल आबादी को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर्स की उपलब्धता कराने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। वैक्सीनेटर्स के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंनने कहा कि कोरोना वैक्सीन सबको दी जाएगी। अधिकारियों को वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

वैक्सीन को कारगर बनाए रखने के लिए कोल्ड चेन की सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश

उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक वैक्सीन को बेहद कारगर बनाए रखने के लिए कोल्ड चेन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे वैक्सीन की गुणवत्ता में कोई भी कमी नहीं आ पाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना वायरस पर जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण कार्य को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न करने के लिए पूर्णत: कटिबद्ध है। प्रदेश में यह कार्य सभी विभागों के आपसी तालमेल के साथ संचालित किए जाएगा।

Related Articles

Back to top button