योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किये गये वादे पर अमल करना शुरू कर दिया
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का शुक्रिया अदा किया। वहीं कुछ छात्राएं टैबलेट पाने से वंचित रह भी रह गए, जिन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत भी की।
फ़िरोज़ाबाद: शिकोहाबाद। योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किये गये वादे पर अमल करना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विधान सभा चुनाव से पूर्व छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए टैबलेट देने का वादा किया था। जिस पर योगी सरकार ने अमल करना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आईटीआई कॉलेज स्वामी नगर में पहुंच कर 181 छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे। टैबलेट प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गये। जिन विद्यार्थियों को टैबलेट मिल गया उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का शुक्रिया अदा किया। वहीं कुछ छात्राएं टैबलेट पाने से वंचित रह भी रह गए, जिन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत भी की।
सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र स्वामी नगर पर टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में आईटीआई के 181 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :