Unlock 1 को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइड लाइन, पूजा स्थल खुला तो इसको किया बंद
Unlock 1 को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइड लाइन, पूजा स्थल खुला तो इसको किया बंद। प्रदेश में 8 जून से धार्मिक स्थल और पूजा स्थलों को खोला जाएगा, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल भी 8 जून से खुलेंगे, परन्तु इन सब को भारत सरकार की गाइडलाइंस और प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही खोलने की अनुमति होगी।
यूपी में सैलून और ब्यूटी पार्लर खुलेंगे लेकिन कुछ शर्तों के साथ. मिठाई की दुकान खुलेंगी लेकिन वहॉं खाना मना है. शहरों में साप्ताहिक हाट नहीं लगेंगे। दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान आदि ये जुलाई 2020 से खुलेंगे। इसके लिए भारत सरकार जब दिशानिर्देश जारी करेगी तब राज्य सरकार आदेश जारी करेगी
दिल्ली के Hotspot से नोएडा और ग़ाज़ियाबाद आने जाने पर पहले की तरह ही रोक जारी रहेगी।
अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं, मेट्रो सेवाएं अगले आदेशों तक बंद रहेंगी
कंटेनमेंट जोन के लिए जो गतिविधियां भारत सरकार ने निर्धारित की हैं सिर्फ उन्हीं गतिविधियों की कंटेनमेंट जोन में अनुमति होगी,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की गतिविधियां,डोर-टू-डोर सर्वे,आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था और सफाई की व्यवस्था की अनुमति होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :