लखनऊ- बुनकरों की मदद करे योगी सरकार : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
लखनऊ- बुनकरों की मदद करे योगी सरकार : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
Yogi government help weavers Congress General Secretary Priyanka Gandhi:- लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया ” मैंने 13 मई को यूपी सरकार को पत्र लिखकर बुनकरों का बिजली बिल माफ करने व लॉकडाउन से उपजे संकट में मदद के लिए प्रत्येक बुनकर परिवार को 12000 रु प्रतिमाह देने का निवेदन किया था। बुनकरों की बुरी हालत को देखते हुए सरकार को तुरंत ये कदम उठाने चाहिए ताकि इस कला को बचाया जा सके।
Yogi government help weavers Congress General Secretary Priyanka Gandhi:-
गौरतलब है कि श्रीमती वाड्रा ने पत्र लिखा था कि कोरोना महामारी से जनजीवन प्रभावित है। हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर वर्ग विकट स्थिति में पहुँच गए हैं। आर्थिक संकट ने मध्य वर्ग और सामान्य नौकरीपेशा लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कारोबारी और व्यापारी वर्ग के ऊपर अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है। इन वर्गों की मदद करना अनिवार्य हो गया है।
छोटे मंझोलों उद्योगों का बैंक लोन माफ करने की मांग
- उन्होंने कहा कि लाकडाउन में छोटे उद्योग, दस्तकारी, बुनकरी और कुटीर उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
- छोटे और मंझोले उद्योग उप्र की आर्थिक रीढ़ हैं।
- लाखों परिवारों की रोजी-रोटी इनसे जुड़ी हुई है।
- आज ये भयंकर दबाव में हैं।
- माँग और आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है।
- मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि छोटे मंझोलों उद्योगों का बैंक लोन माफ किया जाए।
- लोन माफी के फैसले से ये दिवालिया होने से बच जाएँगे।
- इनके बिजली के बकाया बिलों पर भी उदारतापूर्वक विचार कर उन्हें राहत देने की घोषणा की जाए।
#Lucknow, #Yogi Sarkar, #Congress General Secretary, #Priyanka Gandhi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :