लखनऊ : योगी सरकार ने साल भर में उम्भा के गरीब आदिवासियों में बांटी 860 बीघा जमीन
लखनऊ : योगी सरकार ने साल भर में उम्भा के गरीब आदिवासियों में बांटी 860 बीघा जमीन
860 bighas land : सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमाफियाओं से जमीन खाली कराकर गरीब आदिवासियों में 860 बीघा जमीन बांटी है।
उम्भा नरसंहार की बरसी के मौके पर राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि जमीन पर कब्जे की लड़ाई में खून से रंगे उम्भा में अब अमन चौन और खुशहाली है।
- साल भर पहले आज ही के दिन दबंगों ने दस ग्रामीणों को गोली मारी थी।
- प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक साल के भीतर भूमाफियाओं से खाली कराकर 281 गरीब आदिवासियों में 860 बीघा जमीन बांटी है।
- आज जमीन पर उनके वास्तविक हकदार काबिज हैं।
860 bighas land:-
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जघन्य हत्याकांड के तुरंत बाद प्रकरण की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव (राजस्व) रेणुका कुमार की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।
- समिति की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया था.
- यहां आदिवासी समाज व कई अन्य गरीबों की जमीन पर फर्जी सोसाइटियां बनाकर कब्जा किया गया है।
- योगी सरकार ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धर-पकड़ के साथ ही करीब 860 बीघा जमीन खाली कराई.
- साथ में इसे अनुसूचित जाति एवं जनजाति व अन्य कमजोर तबके के स्थानीय लोगों में बाँट दी।
- मुख्यमंत्री द्वारा वहां 340 करोड़ रुपये की लागत की कई योजनाओं का लोकार्पण किया।
- इसके साथ ही 256 ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए गए।
- सीएम ने मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि पांच लाख से बढ़ाकर 18.5 लाख रुपये कर दी।
- साथ ही प्रत्येक घायलों को 2.5 लाख रुपये की राहत देने का एलान किया था।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCbPdWF1Jyw5XStC2GOb42Mw?view_as=subscriber
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :