योगी आदित्यनाथ अब इस तारीख को लेंगे सीएम पद की शपथ, तारीख में हुआ बदलाव!
बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद बीजेपी की ओर से योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं।
लखनऊ :यूपी के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद बीजेपी की ओर से योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। लखनऊ में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तारीख होली के ठीक बाद 21 मार्च को तय की गई थी। वहीं अब यह चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे।
इसे भी पढ़े-अयोध्या में 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी,अस्पताल में लड़ रही जिंदगी-मौत की जंग
इस बार योगी सरकार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी जुड़ेंगे। वहीं पहले की तरह डिप्टी सीएम भी होंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव हार गए है .लेकिन योगी सरकार की नई कैबिनेट में उनका नाम तय माना जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी चर्चा है। दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम की जगह संगठन में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :