योगी सरकार के चार साल: ‘रिफॉर्म-परफार्म-ट्रांसफार्म’ पुस्तिका का विमोचन कर CM योगी ने गिनाई उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाली योगी सरकार (Yogi Goverment) के कार्यकाल के आज यानी 19 मार्च 2021 को चार साल पूरे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाली योगी सरकार (Yogi Goverment) के कार्यकाल के आज यानी 19 मार्च 2021 को चार साल पूरे हुए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चार साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरूआत विकास पुस्तिका- ‘रिफॉर्म – परफार्म – ट्रांसफार्म’ के विमोचन के साथ की गई। साथ ही योगी सरकार ने चार सार पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों पर शार्ट फिल्म प्रदर्शित की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adityanath) के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं।
दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना उत्तर प्रदेश
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार के चार साल के पूरे होने पर ‘काम दमदार योगी सरकार’ फिल्म का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी (yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी निवेश के लिए बेहद अनुकूल बना। यूपी 5 वेन स्थान से अब देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष में प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हुई। टीमवर्क ने नए भारत का ‘नया उत्तर प्रदेश’ बनाया है। चार वर्ष पूर्व केंद्र की किसी योजना में यूपी का स्थान नहीं होता था, तब सरकारों की ऐसी सोच और रुचि नहीं होती थी। आज केंद्र की ‘स्वच्छ भारत मिशन’ से लेकर अन्य योजनाओं तक में यूपी नम्बर-1 पर है।
बेहतर हुई कानून व्यवस्था
सीएम योगी (yogi Adityanath) ने कहा कि चार साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए गए। उत्तर प्रदेश के अपराधी दूसरे प्रदेशों में छुपकर की जान बचा रहे हैं। यूपी देश-दुनिया के निवेशकों का सबसे अच्छा गंतव्य बना। हमने सभी क्षेत्रों में व्यापक प्रदर्शन करके दिखाएं। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य पर्यटन पुलिस रिफॉर्म क्षेत्रों में हमने बेहतर कार्य किया। कमिश्नर प्रणाली लागू कर के सुधार किया। सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया। कुछ नए थानों की स्थापना की।
किसानों पर बोले सीएम योगी…
किसानों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adityanath) ने कहा कि किसानों के हित में कई नए कदम उठाए गए हैं। मंडियां स्थापित कीं, मंडी शुल्क को कम किया, किसान सम्मान निधि से किसानों को मजबूत बनाया।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: PM मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- ‘दीदी बोले ‘खेला होबे’, बीजेपी बोले ‘विकास होबे’
ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पड़ा पहला मत, चुनाव आयोग की विशेष सुविधा के तहत ‘बसंती’ ने डाला वोट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :