2020-21 में कायम रहेगी NPA की समस्या- YES Bank

YES Bank Crises – बड़ी संकट में उलझी निजी क्षेत्र के YES बैंक का मानना है कि अगले वित्त वर्ष 2020-21 में भी उसकी NPA यानी गैर निष्पादित आस्तियों की समस्या बानी रहेगी जबकी बैंक के नामित मुख्य कार्यकारी अधिकारी CIO प्रशांत कुमार को भरोसा है कि 10,000 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश के बाद बैंक फिर से खड़ा हो सकेगा।

ये भी पढ़े : सपा नेता आजम खां के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में विदेशी फंडिंग की भी होगी जांच

YES बैंक

त पूंजी निवेश और बैंक के ग्राहकों की अच्छी संख्या और शाखाओं के नेटवर्क के जरिये बैंक का कारोबार बना रहेगा। सामान्य कामकाज में बैंक न केवल अपनी संपत्तियां वसूल सकेगा बल्कि देनदारियों का भुगतान भी कर सकेगा।’

ये भी पढ़े : पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में सपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल जायेगा दौलतपुर गांव

कुमार को रिजर्व बैंक ने यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। वह बैंक पर लगाई गई रोक समाप्त होने के बाद बुधवार शाम से सीईओ का पद संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button