कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर उनके ही विधायक ने किया बड़ा खुलासा, बोला- सीडी ब्लैकमेल…!

कर्नाटक के सीएम बीएस. येदियुरप्पा पर उनकी ही पार्टी के एक विधायक ने आरोप गया है कि, वह पैसे लेकर मंत्री पद बांट रहे हैं. इस आरोप के बाद सीएम येदिुयुरप्पा ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी सुरक्षा वापस ले ली है.

कर्नाटक के सीएम बीएस. येदियुरप्पा (yediyurappa) पर उनकी ही पार्टी के एक विधायक ने आरोप गया है कि, वह पैसे लेकर मंत्री पद बांट रहे हैं. इस आरोप के बाद सीएम येदिुयुरप्पा ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी सुरक्षा वापस ले ली है. शनिवार को कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने मुख्यमंत्री (yediyurappa) को पत्र लिखकर कहा है कि, ‘मुझे पता चला है कि, आपने मेरी सुरक्षा वापस ले ली है, जो मुझे जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मिली थी, पत्र में आगे लिखा है कि, अगर मुझे कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार आपकी सरकार होगी. मैं आपकी राजनीति के तरीके और बदले की राजनीति का विरोध करता रहूंगा. बिसनगौड़ा ने आगे कहा कि ये निम्न स्तर की राजनीति का नमूना है, ये बदले की भावना से किया गया कार्य है. क्योंकि मैंने आपके खिलाफ आवाज उठाई थी.’

आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार को पार्टी के एक अन्य विधायक ने भी सीएम येदियुरप्पा (yediyurappa) की शिकायत के लिए दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने कर्नाटक सरकार में बनाए गए नए मंत्रियों और सीएम येदिुयुरप्पा को लेकर हाईकमान से शिकायत की थी. विधायक रेणुकाचार्य ने आलाकमान से कहा कि, एक ऐसा आदमी जो येदियुरप्पा सरकार बनाने के खिलाफ था उसे ही मंत्री बना दिया गया.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून: ट्रैक्टर रैली और खालिस्तानी समर्थकों को लेकर सरकार ने उठाया कदम…

गौरतलब है कि, पिछले दिनों कर्नाटक सरकार के सीएम बीएस.येदियुरप्पा (yediyurappa) ने अपनी कैबिनेट का विस्तार करते हुए नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी थी. जिसके बाद बसनगौड़ा ने आरोप लगाया था कि, येदियुरप्पा पैसे लेकर विधायकों को मंत्री पद बांट रहे हैं. जिसके बादउनकी सुरक्षा को सरकार ने वापस ले लिया है. बसनगौड़ा ने बीएस येदियुरप्पा (yediyurappa) पर एक गंभीर आरोप लगाया था कि, उनको सीडी के जरिए ब्लैकमेल किया गया है. जिसके बाद उन्होंने मंत्री बना दिया है.

Related Articles

Back to top button