सुल्तानपुर : वर्षो पुराना पीपल का सूखा पेड़ गिरा ,ध्वस्त हुई कई गाड़िया, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज लखनऊ बलिया हाई वे पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया रास्ते से गुज़र रहे बोलोरो वाहन पर पीपल का सूखा जर्जर पेड़ गिरने से कई लोग चोटहिल और घायल हो गये ।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज लखनऊ बलिया हाई वे पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया रास्ते से गुज़र रहे बोलोरो वाहन पर पीपल का सूखा जर्जर पेड़ गिरने से कई लोग चोटहिल और घायल हो गये । इतना ही नहीं भारी भरकम पेड़ गिरने से बोलेरों के परखच्चे उड़ गए पेड़ की चपेट में आने से एक ई रिक्शा और दो बाइक भी छतिग्रस्त हो गई स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को किसी तरह जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भिजवाया गया है !

VO-1- बताते चलें कि पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया मार्ग पर यह घटना घटित हुई जहाँ पहले से दर्जनों सूखे व जर्जर पेड़ हादसे को अभी भी दावत दे रहे हैं स्थानीय कस्बे में पीपल का यह जर्जर और सूखा पेड़ कई वर्षों से खड़ा था कई बार स्थानीय लोगों की शिकायती प्रार्थना पत्र पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग व जनप्रतिनिधियों को दिये गए लेकिन इनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया ,मंगलवार को कादीपुर की तरफ जा रही बोलोरो पर सूखा जर्जर पीपल का पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे बोलेरों के परखच्चे उड़ गए एवं उसमें बैठे चार लोग ज़ख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया !

VO-2- तो वही बताया जा रहा है कि बोलेरों पर सवार लोग विजेथुआ महावीरन हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़े ई रिक्शा और दो बाइक भी इस हादसे का शिकार हो गई और लोगो का काफी नुकसान हो गया आवागमन बाधित हो गया और जाम की स्थिति पैदा हो गई किसी तरह से पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और जाम खुलवाया तो वही स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर लोगों के मन मे वन विभाग व जनप्रतिनिधि के प्रति काफ़ी आक्रोश व्याप्त है

 

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button