भोजपुरी : यश कुमार, निधि झा की भोजपुरी फिल्म “शंकर” का धांसू ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
एक से बढ़कर एक डायलॉग, एक से बढ़कर एक गाने, रोमांस, इमोशन, ड्रामा सब कुछ तो है इस ट्रेलर में
धमाकेदार ट्रेलर
भोजपुरी सिनेमा के दो पॉपुलर स्टार्स यश कुमार और निधि झा की बेमिसाल अदाकारी से सजी भोजपुरी फिल्म “शंकर” का धमाकेदार ट्रेलर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज किया गया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। यश एंड राज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत एवं लयराना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की गई |
इस फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर में एक्शन स्टार यश कुमार और करोड़ों दिलों की धड़कन सिनेतारिका निधि झा एक साथ अलग ही अवतार में दिख रहे हैं। एक्शन करते हुए लुक में यश कुमार और निधि झा का रोमांटिक अंदाज दर्शनीय है। यश कुमार खतरनाक एक्शन के मूड में हैं और ट्रेलर में खतरनाक स्टंट्स देखने को मिल रहे हैं। अभी तो झांकी है पिक्चर अभी बाकी है।
डायलॉग एक से बढ़कर एक
क्या ट्रेलर है दोस्तों, एक से बढ़कर एक डायलॉग, एक से बढ़कर एक गाने, रोमांस, इमोशन, ड्रामा सब कुछ तो है इस ट्रेलर में।
फ़िल्म का ट्रेलर इस वॉइस ओवर से शुरू होता है कि “ज़माना शंकर को क्या जलाएगा, जो श्रृंगार अंगार से करता है।” इसके बाद ट्रेलर में यश कुमार के सिटी मारने वाले संवाद आते हैं।
लिंक
जहां वह कहते हैं “शंकर सोचेला न सिर्फ ठोकेला।”
“अपना बारे में कुत्ता सोचे ला, शेर पूरा जंगल के बारे में सोचेला, इसीलिए जंगल का राजा कहलाता है।” वाकई यश कुमार ने ट्रेलर से ही बता दिया है कि वह एक्शन स्टार हैं।
लिंक
दर्शकों का फुल मनोरजंन
यश कुमार स्टारर भोजपुरी फिल्म शंकर का ट्रेलर देखकर लग रहा है यह फिल्म रोमांच, रोमांस, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, जोकि दर्शकों का फुल मनोरजंन करने वाली है। फिल्म के निर्माता राकेश सिंह, यश राज शर्मा हैं। निर्देशक सूरज कुमार गिरी हैं। को-प्रोड्यूसर मधु सिंह हैं। लेखक साजिद मलिक व शमशेर सेन हैं।
मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह
संगीतकार ओम झा , एस कुमार हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव, फणीन्द्र राव, अजीत मंडल, सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। छायांकन डीके शर्मा, विपिन प्रसाद, प्रदीप शर्मा व अजित यादव नृत्य कानू मुखर्जी, राम देवन, मारधाड़ दिनेश यादव, कला राज वर्मा, संकलन गिरीश सिंह का है। कार्यकारी निर्माता सुधीर यादव हैं।
प्रोडक्शन मैनेजर सुजीत पटेल, राज किशोर मुखिया व प्रिंस तिवारी हैं। मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह हैं। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो में हुआ है। अनामिका स्टूडियोज़ द्वारा ऑल इंडिया रिलीज की जायेगी। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू यादव हैं। मुख्य भूमिका में यश कुमार, निधि झा, सुशील सिंह, राज कपूर शाही, राधे मिश्रा, विनोद मिश्रा, किरण यादव, जेपी सिंह, विद्या सिंह, रत्नेश बरनवाल आदि हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :