IAS बनने का सपना देखने वाली यामी गौतम की इस तरह बॉलीवुड में हुई थी एंट्री, पहली फिल्म में मिली थी ये सैलरी

साल 2012 में फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली यामी गौतम स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस बनना चाहती थीं.यामी ने हिंदी के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ फिल्में की हैं.यामी के पिता पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वह पीटीसी पंजाबी नेटवर्क के वाइस प्रेजिडेंट हैं.यामी की बहन सुरीली गौतम भी फिल्मों में हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्म पावर कट से डेब्यू किया था.

आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म ‘बाला’ ने रविवार यानी 8 नवंबर को एक साल पूरा कर लिया है. साल 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म दोनों के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. ‘बाला’ की रिलीज के एक साल पूरे होने पर आयुष्मान और यामी ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की यादों को ताजा किया है.

उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी नौकरी मुझे घूमने-फिरने और नए जगहों को एक्सप्लोर करने का अवसर देती है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं, जिसमें टूरिस्ट प्लेस आदि शामिल हैं. जिस जगह पर मैं जा रही हूं वो पवित्र मंदिर है.’ मैं आध्यात्मिकता में विश्वास रखती हूं, जहां विश्वास के अलावा, शक्ति और ऊर्जा के बारे में कुछ रहस्यमय है. मेरी टीम का बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इस ट्रैक को और भी आसान, यादगार बनाने में मदद की.’

Related Articles

Back to top button