Xiaomi का Mi QLED 4K TV भारतीय मार्किट में आज होगा लांच, TCL और OnePlus को देगा टक्कर
पिछले दिनों ही Xiaomi ने खुलासा किया था कि जल्द ही वह भारत में Mi QLED 4K TV लॉन्च करने वाला है। इस टीवी का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि इसे आज यानि 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि भारत में इस टीवी को कौन सा मॉडल दस्तक देगा। लेकिन Mi QLED 4K TV भारत में पहले से मौजूद Samsung, TCL और OnePlus जैसी कंपनियों के QLED TV को टक्कर दे सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से.
खास बात ये है कि ये एक मेक इन इंडिया QLED स्मार्ट टीवी होगी, और भारत में पहले से मौजूद Samsung, TCL और OnePlus जैसी कंपनियों के QLED TV को टक्कर दे सकती है. Mi QLED 4K TV की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया चैनल और यूट्यूब पर देखी जा सकती है.
Xiaomi के अपकमिंग QLED स्मार्ट टीवी में डॉल्बी विजन, HDR10+, डॉल्बी ऑडियो, एंड्रॉयड टीवी ओएस बेस्ड पैचवॉल UI, डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट और Mi क्विक वेक जैसे फीचर्स मिलेंगे. Mi QLED TV 4K में 100% कलर वॉल्यूम ऑफर किया जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :