WTC फाइनल से पहले Kapil Dev ने ऋषभ पंत को दी ये नसीहत, इन खिलाडियों से करी तुलना

पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) भारत और क्रिकेट खेलने वाले देशों में सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक हैं. पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के विचारों का युवा क्रिकेटरों और जनता द्वारा समान रूप से सम्मान किया जाता है. उन्हें अक्सर टीवी और सोशल मीडिया पर कई अन्य विशेषज्ञों के साथ क्रिकेट पर चर्चा करते देखा जाता है.

आईसीसी की ओर से पहली बार आयोजित किये जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा जिसका आगाज 18 जून से साउथैम्पटन के मैदान पर होगा और 22 जून तक खेला जायेगा। बारिश के चलते खलल पैदा होने की स्थिति में एक अतिरिक्त दिन 23 जून भी रिजर्व रखा गया है।

कपिल देव ने कहा कि ऋषभ पंत भारत के मैच विजेता हैं. ऐसे में उन्हें अपने आक्रामक स्ट्रोक-प्ले के साथ गेंदबाजों को हिट करने से पहले अपनी नजरें लगाने पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ”यही अब ऋषभ पंत के साथ है. वह एक रोमांचक खिलाड़ी है और बहुत मूल्यवान भी. मैं उसे केवल इतना कहूंगा कि अपने शॉट्स की रेंज को सामने लाने से पहले समय निकालें. इंग्लैंड मुश्किल है.”

मिड डे को दिये गये एक इंटरव्यू में बात करते हुए भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लिश परिस्थितियों में खेलना आसान नहीं होगा। अगर पंत को मैच विनर बनना है तो उन्हें क्रीज पर ज्यादा समय बिताना होगा और हर गेंद को मारने के बजाये मि़डिल करने के लिये देखना होगा।

 

Related Articles

Back to top button