WTC फ़ाइनल 2021: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होगी काटे की टक्कर, इस टीम की हो सकती हैं जीत

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल न केवल क्रिकेट प्रशंसकों के बीच बल्कि विज्ञापनदाताओं के बीच भी काफी उत्साह पैदा कर रहा है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने 18 जून से साउथेम्प्टन में होने वाले फाइनल के लिए 12 प्रायोजकों को अनुबंधित किया है।

पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त में होनेवाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत 4-0 से जीतेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों में अंग्रेज बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता है.

जिससे भारतीय टीम को जीत दर्ज करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चार अगस्त से नॉटिंघम में खेला जायेगा.गावस्कर ने कहा कि अगर इंग्लैंड टीम ग्रीन ट्रैक यानी तेज गेंदबाजों को मदद देनेवाली पिच बनाती है, तो इसमें कोई हैरानीवाली बात नहीं है.

ICC WTC फ़ाइनल – स्टार स्पोर्ट्स ने 12 प्रायोजकों को अनुबंधित किया ई4एम के अनुसार, ब्रॉडकास्टर ने ड्रीम 11, बायजू, थम्स अप, कार 24 और आठ सहयोगी प्रायोजकों- स्कोडा, एमआरएफ, क्रेड, नियोक्स, पैसाबाजार.कॉम, अल्ट्राटेक सीमेंट, फार्माएसी और पॉलिसीबाजार सहित चार सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजकों को शामिल किया है

इंग्लैंड ने फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर स्पिन फ्रैंडली भारतीय पिचों की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि भारत के पास भी शानदार तेज गेंदबाजों का एक पूल है, जो किसी भी कंडिशन में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. साथ ही भारत के पास शानदार बैटिंग लाइन अप है.

 

Related Articles

Back to top button