WTC Final: इंग्लैंड पहुँचते ही विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, फाइनल की जंग में अगर हुआ ये तो…
भारतीय क्रिकेट टीम करीब तीन महीने लंबे दौरे पर इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेलना है.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के ‘तीन रत्न’ विराट कोहली के पीछे पड़े हैं. ये रत्न कोई खिलाड़ी नहीं हैं. बल्कि ये तो धोनी के जीते हुए तीन आईसीसी टूर्नामेंट हैं जिनकी छाया कोहली का लगातार पीछा कर रही है.
इसलिए क्योंकि किसी भी कप्तान के महानता के दर्जे पर मुहर खेल की सर्वोच्च संस्था के टूर्नामेंट जीतने के बाद ही लगती है. इस मामले में धोनी से खुशकिस्मत और कोहली से बदकिस्मत कोई नहीं है.
विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक भी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) नहीं जिता पाए हैं. अब उनके सामने ऐसा करने का मौका है.
टीम के लिए डेब्यू कर रहे डेवनो कॉन्वे ने ओपनिंग करते हुए नाबाद 136 रन बनाए. उनके अलावा हेनरी निकल्स 46 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों बल्लेबाजा अपनी साझेदारी को कहां तक लेकर जाते हैं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :