वाह रे यूपी पुलिस! सिपाही जी ने थाने में ही चला दी गोली

अलीगढ़ के देहली गेट थाने के गेट पर देर रात सिपाही के हाथ से थाने में ही दंगा

अलीगढ़ के देहली गेट थाने के गेट पर देर रात सिपाही के हाथ से दंगा नियंत्रक रिपीटर बंदूक लोड कर चेक करते समय चल गई। इस दौरान छर्रे लगने से तीन राहगीर जख्मी हो गए। हालांकि तीनों मामूली रूप से जख्मी हुए हैं, मगर मौके पर भगदड़ व अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज किया जा रहा था। खबर पर एसएसपी ने सिपाही को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर करते हुए सीओ को जांच सौंपी है

क्या है पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर के हमराह सिपाही के रूप में नाइट शिफ्ट में सिपाही अंकित की ड्यूटी रहती थी। देर रात करीब 10 बजे उसने ड्यूटी पर आमद कराई और डे शिफ्ट के सिपाही से दंगा नियंत्रक रिपीटर बंदूक भी रिसीव कर ली। इसके बाद थाने के बाहर सड़क पर आकर वह उसे लोड कर जमीन की ओर नाल कर चेक कर रहा था।

तभी अचानक फायर खुल गया और सड़क से छर्रे टकराकर इधर उधर से गुजर रहे देहली गेट के ही चिराग, सुमित और देव के हाथ-पैर व पेट के हिस्सों में लग गए। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन सिपाही को थाने में बैठाकर उससे बंदूक जब्त कर ली गई। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। तीनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है। खबर पर सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

जहां पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई। इधर, घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे। जहां देर रात वे हंगामा करते हुए कोतवाल से खरीखोटी कह रहे थे। हालांकि कोतवाल उन्हें समझाकर शांत करने का प्रयास कर रहे थे। इधर, एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए सीओ को जांच सौंपी है।

क्या हुई कार्यवाही-

सिपाही अंकित से यह घटना बंदूक लोड कर चेक करते समय लापरवाही में हुई है। फिलहाल सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

बाइट:– राघवेंद्र सिंह, सीओ प्रथम

बाइट:– संजीव राजा शहर विधायक अलीगढ़ भारतीय जनता पार्टी

बाइट:– शकुंतला भारती पूर्व नगर अलीगढ़

बाइट:– घायल

Related Articles

Back to top button