दुनिया के पांच ऐसे लोग, जिन्होंने बनाये सबसे अजीबोगरीब ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’
पूरी दुनिया में वैसे तो कई लोगों ने विश्व रिकार्ड बनाया हुआ है, लेकिन ऐसा करना कोई आसान काम नहीं होता है।
पूरी दुनिया में वैसे तो कई लोगों ने विश्व रिकार्ड बनाया हुआ है, लेकिन ऐसा करना कोई आसान काम नहीं होता है। दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं और उनके इसी जुनून के लिए दुनिया उन्हें पहचानती है। लेकिन इसके लिए हुनर का होना बहुत जरूरी है और साथ ही साथ सफलता पाने के लिए मेहनत भी उतनी ही जरूरी है।
वैसे तो दुनियाभर में प्रसिद्ध होने के लिए लोग कुछ अच्छा करके रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अजीबोगरीब काम करके दुनियाभर में फेमस हो जाते हैं। आज ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड डे’ है, जो कि हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है।
इस मौके पर हम आपको विश्व के सबसे अजीब पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देंगे। इनमें से कुछ रिकॉर्ड तो भारतीयों ने भी बनाए हैं।
आंख बाहर निकालने का रिकॉर्ड
इस महिला को अपनी आंख बाहर निकालने की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (Guinness world records) में नाम दर्ज करवाने का मौका मिला है, जिनका नाम किम गुडमैन है। वे अपनी आंखों को 11 मिलीमीटर (0.43 इंच) तक बाहर निकालने की क्षमता रखती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हर कोई आँखों को ऐसे बाहर नहीं निकाल सकता।
दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली लड़की
गुजरात की नीलांशी पटेल ने टीनेजर कैटेगरी में साल 2019 में सबसे लंबे बाल रखने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। नीलांशी ने 190 सेंटीमीटर लंबे बालों के साथ ये रिकॉर्ड बनाया है।
दुनिया की सबसे छोटी महिला
ज्योति अमागे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। साल 2011 में उन्होंने अपने 18वें जन्मदिन पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया था। नागपुर की निवासी ज्योति अमागे का कद सिर्फ 24.7 इंच है।
यह भी पढ़ें : एक इंजेक्शन ने बदल दी पति-पत्नी की जिंदगी, अब मिलेंगे 74 करोड़ रुपये, वजह कर देगी हैरान
दुनिया की सबसे बड़ी मूछें
राजस्थान के रहने वाले राम सिंह चौहान को दुनिया उनके लंबी मूछों की वजह से जानती है। राम सिंह की 14 फीट लंबी मूछें हैं। उन्होंने पिछले 39 सालों से अपनी मूछों को नहीं काटा है और इसी के दम पर उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है।
दुनिया के सबसे बड़े नाखून
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े नाखून अमेरिका की रहने वाली क्रिस वॉल्टन के पास है। आयना के नाखूनों का साइज 10 फीट 2 इंच है। इन्हें ना तो कीटाणुओं का डर है और ना ही इतने बड़े नाखूनों का। वे पिछले 18 साल से अपने नाखून बढ़ा रही हैं।
आपको बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) एक ऐसी बुक हैं, जिसमें दुनियाभर के लोग अपना नाम दर्ज करवाने के लिए उत्सुक रहते हैं और तरह-तरह के काम करते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :