लखनऊ : राम की पैड़ी पर बनेगा विश्व रिकॉर्ड: नवनीत सहगल
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली से लगे प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में कोरोना संक्रमण के केस न बढ़े इसलिए वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली से लगे प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में कोरोना संक्रमण के केस न बढ़े इसलिए वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि आज अयोध्या में दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, इस बार कोविड-19 के चलते स्थानीय दीप प्रज्जवल के साथ-साथ डिजिटल दीपोत्सव मनाया जायेगा। अयोध्या में राम की पैड़ी पर 5 लाख 51 हजार दीये जलाये जायेंगे जो विश्व रिकार्ड होगा। मुख्यमंत्री आज सायं को दीपोत्सव का डिजिटल बेवसाइट लाॅन्च करेंगे। उद्घाटन के बाद संचार माध्यमो के जरिये लिंक उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने कहा है कि देश-विदेश से भी लोग डिजिटलीकरण के माध्यम से अयोध्या के दीपोत्सव में भाग ले सकते है।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है?? देखते हैं कितने लोग होते है पास
सहगल ने बताया कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और अधिक तेजी से बढ़ें, इसके लिए प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। इसके अतिरिक्त रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए तथा आर्थिक गतिविधियां को और बढ़ाने के लिए सरकार के प्रोत्साहन से नई एमएसएमई इकाइयां खुल रही है। नई इकाइयों के स्थापना से 25 लाख नये रोजगार मिले।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :