World Kidney Day : यह लक्षण होते है ख़राब किडनी के संकेत

World Kidney Day :  किडनी का काम खून को दोबारा दिल को भेजने से पहले फिल्टर कर मूत्र के रूप में अवशिष्ट उत्पादों और अतिरिक्त तरल पदार्थों को बाहर निकालना होता है ताकि शरीर में सॉल्ट्स, पोटेशियम और एसिड कंटेंट पर नियंत्रित रखा जा सके।

रक्त को साफ करने का काम करने वाली किडनी आमतौर पर हमारी लापरवाही का शिकार हो जाती हैं। आज विश्व किडनी दिवस है तो इस मौके पर आप अपनी किडनी के बारे में जानें और उसे स्वस्थ रखने का प्रण लें।

World Kidney Day

हमारी किडनियां शरीर के बीचो बीच कमर के पास होती हैं यह अंग मुट्ठी के बराबर होता है। हमारे शरीर में दो किडनियां होती हैं। अगर एक किडनी पूरी तरह से खराब हो जाए तो भी शरीर ठीक चलता रहता है।

ये भी पढ़े : लोन डिफाल्टरों के जब्त हों पासपोर्ट, एक एक पैसा वसूले सरकार – सभाजीत सिंह

आज विश्व किडनी दिवस के मौके पर हम आप को किडनी ख़राब होने के 2 बड़े लक्षण बताने जा रहे  है।

  1. यूरिन करने की मात्रा और समय में बदलाव आना 
  2. अगर आपके शरीर का वज़न अचानक बढ़ने लगे, शरीर में सूजन रहने लगे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, यह किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है।

Related Articles

Back to top button