सूरत में लॉकडाउन से परेशान होकर मजदूरों ने की तोड़फोड़ और आगजनी
The UP Khabar
सूरत :देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए पूरे देश लॉकडाउन किया है इस लॉकडाउन का समय 14 अप्रैल को पूरा हो जायेगा। लेकिन इस लॉकडाउन में जो जहाँ था वही पर फस गया। इसी कारण गुजरात के सूरत में फसे प्रवासी मजदूरों ने सड़को पर हंगामा किया और आगजनी भी की है।
क्या है पूरा मामला :
मामला गुजरात राज्य के सूरत जिले के लसकाना का है जहाँ पर लॉकडाउन में फसे मजदूर सड़को पर उतर आये. .घर भेजे जाने की मांग करने लगे और खूब हंगामा किया इसके बाद उग्र मजदूरों ने कई गाड़िया भी फूक डाली। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके सभी मजदूरों खदेड़ दिया है इस समय स्थित काबू में है। बताया जा रहा कि मजदूर अपने घर वापस जाने की मांग कर रहे थे और वह अपने बकाये की भुगतान करने की मांग कर रहे थे।
आज होगा लॉकडाउन पर फैसला :
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार आज फैसला करेगी। लॉकडाउन बढ़ाया जाये की नहीं। इसका फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विचार विमर्श करने के बाद ही तय करेंगे। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अगर इस समय लॉकडाउन हटा दिया गया तो परिणाम बहुत भयंकर हो सकते है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :