बागपत : गांव में शराब बांटने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

यूपी के बागपत जनपद के गोठरा गांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने एकत्रित होकर शराब बांटने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

यूपी के बागपत जनपद के गोठरा गांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने एकत्रित होकर शराब बांटने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, महिलाओं ने साफ कहा है अगर प्रत्याशी शराब बांटने का कार्य करेंगे तो गांव की किसी भी महिला का उनको वोट नहीं मिलेगा। जिसको लेकर प्रधान प्रत्याशियों में भी हड़कंप है। आरोप है की गांव में शराब बांटी जा रही है। लेकिन पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही।

यह भी पढ़ें- तकिया-गद्दा लेकर भागे लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी, SSP को लिखी गई चिट्टी से मचा हड़कंप

दरर्शल गोठरा गांव में प्रधान प्रत्याशियों द्वारा कई दिनों से शराब बांटी जा रही है। शराब पीने को लेकर कई घरों में महिलाओं के साथ मारपीट करने की घटनाएं सामने आई है। शराब के कारण हुई इन घटनाओं को लेकर महिलाओं में रोष है। 300 महिलाओं के समूह ने बैठक कर गांव में रैली निकाली है और चेतावनी दी है कि अगर प्रधान प्रत्याशियों ने शराब बांटना बंद नहीं की तो इसकी शिकायत प्रशासन से की जाएगी और प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।

Report- Ajay tyagi

Related Articles

Back to top button