सुल्तानपुर: सूबे के स्वाथ्य मंत्री के प्रभार वाले जिले में घंटों महिला को नहीं मिला ऑक्सीजन सिलिंडर, फर्श पर बैठाकर होता रहा इलाज
खबर सुल्तानपुर से है जहां कोरोना के कहर को देखते हुए रात को इमरजेंसी के हालात का जायजा लेने के लिए हम निकले तो देखा की मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं ।
खबर सुल्तानपुर से है जहां कोरोना के कहर को देखते हुए रात को इमरजेंसी के हालात का जायजा लेने के लिए हम निकले तो देखा की मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं । डॉक्टर के नाम पर सिर्फ एक डॉक्टर मनीष ही अकेले दिखाई पड़े,आखिर जिले के प्रभारी व सूबे के स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह कहां हैं आप..? आपके प्रभार वाले जिले सुल्तानपुर में स्वाथ्य सेवा पटरी से उतर गई है।
जिले के हाकिम ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर कोरम पूरा कर रहे। जबकि जिला अस्पताल की स्थित ये है कि इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को घंटों ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध नहीं हो रहा। इमरजेंसी के बाहर फर्श पर बैठाकर मरीजों का इलाज हो रहा इमरजेंसी में बेड तक नहीं मिल रही।
ये भी पढ़ें-आज़मगढ़: गैंगस्टर कोर्ट में वर्चुअल पेश हुआ मुख्तार अंसारी
बताते चलें कि मामला कोतवाली नगर के बघराजपुर मोहल्ले का है। जहां के निवासी सूरज भान अपनी मां भानमति को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में इलाज के लिए पहुंचा। उसका आरोप है कि इमरजेंसी में चिकित्सक पहले तो उसकी मां को भर्ती ही नहीं कर रहे थे। काफी जद्दोजहद के बाद डाक्टरों ने उसे भर्ती भी किया तो न तो उसे बेड दिया न ऑक्सीजन सिलिंडर।
जबकि उसकी मां का ऑक्सीजन लेबल 60 पर था। ऐसी हालत में वो इमरजेंसी कक्ष के बाहर मां को लेकर बैठा है।
तो वहीं आपदा को अवसर में लाभ बना कर जश्लोक हास्पिटल ने लूटने के बाद भगाया। सूरज भान ने बताया कि उसकी मां भानमति को चेस्ट में इंफेक्शन है।
वो पहले अपनी मां को लेकर जश्लोक हॉस्पिटल में गया था। वहां उसकी मां के चेस्ट की जांच हुई और चिकित्सकों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट में चेस्ट में इंफेक्शन के साथ उसे टीवी के संक्रमण लगे तो लूट पाट कर चिकित्सकों ने उसकी मां को हास्पिटल से निकाल दिया।
अब जब सांस की समस्या आई तो जिला अस्पताल लेकर आए। जहां ऑक्सीजन सिलिंडर तक नहीं मिल रहा। हमने सांसद मेनका गांधी से मदद मांगी है। वहीं जब इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से सूचना मिली है, सीएमएस से बात करके भर्ती कराया जा रहा है।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :