Women Cricket मैच आज भारत और इंग्लैंड की टीम होंगे आमने-सामने,और फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला होगा
ऑस्ट्रेलिया में जारी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है.
मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. फाइनल में पहुंचने के लिए आज का मुकाबला जीतना भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिछले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा कर अपना दबदबा कायम रखा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाया था. स्मृति मंधाना (35 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28 रन) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं सकी.
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में भारत ने अपने अंतिम के 6 विकेट केवल 21 रनों में गंवा दिए. यही कारण है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. मैच में शेफाली वर्मा भी जल्दी आउट हुईं वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
भारतीय गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच को 19वें ओवर तक खींच कर ले गए लेकिन जिताने में नाकाम रहे. इस टूर्नामेंट में सभी तीनों टीमों के पास दो-दो अंक हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :