आजमगढ़ के नेहरु हॉल सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला सिपाहियों का सम्मान
आजमगढ़ के नेहरु हॉल सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं व 12वीं जिले की सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण छात्राओं को प्रशासन की तरफ से सम्मान पत्र व नकद पुरस्कार प्रत्येक को 5000 रू वितरित किया गया।
आजमगढ़ के नेहरु हॉल सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं व 12वीं जिले की सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण छात्राओं को प्रशासन की तरफ से सम्मान ( Honors girls ) पत्र व नकद पुरस्कार प्रत्येक को 5000 रू वितरित किया गया।
अन्य टॉपर बेटी का भी विशेष तौर पर सम्मान हुआ
इसके अलावा मिशन शक्ति अभियान से जुड़ी व उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिला सिपाहियों को भी प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया गया। वहीं एक अन्य टॉपर बेटी का भी विशेष तौर पर सम्मान हुआ।
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद श्मशान हादसा: मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम
कुल 11 छात्राओं एवं इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण
मुख्य अतिथि सीडीओ आनंद प्रकाश शुक्ला ने योजना के बारे में जानकारी दी। सम्मानित किये जाने वाली छात्राओं में हाई स्कूल उत्तीर्ण पूजा गुप्ता, निकिता पटेल, सोनम यादव, दिव्या पाण्डेय, अंशिका यादव, अंतिमा यादव, प्रीति यादव, नाबा कौसर, अनुराधा, प्रीती यादव, सलोनी यादव, कुल 11 छात्राओं एवं इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण शिखा यादव, हर्षिता यादव, आस्था यादव, स्नेहा यादव, शिवांगी प्रजापति, आकांक्षा पटेल, अनुष्का यादव, आर्या यादव, कलश यादव एवं शिवानी गोंड, कुल 10 छात्राओं को 5-5 हजार रू0 नकद पुरस्कार व सम्मान पत्र दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :