इस महिला ने जुड़वा नहीं बल्कि इतने बच्चों को दिया जन्म, हर तरफ हो रही चर्चा

जुड़वा बच्चों के पैदा होने खबरें तो आपने बहुत सुनी और देखी होंगी. आपके आसपास भी कई घरों में जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया होगा. लेकिन क्या आपने तीन बच्चों को एक साथ जन्म लेते देखा या सुना होगा.

जुड़वा बच्चों के पैदा होने खबरें तो आपने बहुत सुनी और देखी होंगी. आपके आसपास भी कई घरों में जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया होगा. लेकिन क्या आपने तीन बच्चों को एक साथ जन्म लेते देखा या सुना होगा. लेकिन सबसे अहम बात ये है कि, जब जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं तो कुछ मिनटों का अंतर होता है लेकिन इस मामले में घंटों का अंतर देखा गया जो हर किसी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, मध्य प्रदेश के खगोरन के आदिवासी इलाके साई खेड़ा में एक महिला तीन बच्चों(baby) को जन्म दिया. इस दौरान पहला लड़का सुहब 9 बजे पैदा हुआ बाकी दो बच्चों(baby) का जन्म 11 बजे हुआ. ये खबर जैसे ही गांव के लोगों को पता चली तो बच्चों को देखने के लिए बच्चों के पिता पिंटू के घर पर भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें- बिहार के बाद ‘यूपी फतह’ पर निकले ओवैसी, ओमप्रकाश राजभर से की मुलाकात, जानें, क्या होंगे सियासी मायने ?

आपको बता दें कि, जुड़वा बच्चों के जन्म की खबरें तो आप अक्सर सुनते हैं. लेकिन ऐसी खबरें बहुत कम आती हैं. इससे पहले यूपी के एक गांव में एक महिला ने एकसाथ पांच बच्चों को जन्म दिया था और पांचों बच्चे(baby) पूरी तरह से स्वस्थ थे.

ये भी पढ़ें- शाम को आने वाली थी बारात लेकिन दोपहर में दुल्हन के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना, अब दूल्हे ने…

Related Articles

Back to top button