कौशाम्बी: पुताई के लिये मिट्टी खोद रही थी किशोरी फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि

यूपी के कौशाम्बी में सराय अकिल कोतवाली इलाके के तिलाहपुर गाँव में मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला ढहने से नीचे दबकर एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत को गयी।

यूपी के कौशाम्बी में सराय अकिल कोतवाली इलाके के तिलाहपुर गाँव में मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला ढहने से नीचे दबकर एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत को गयी। घटना में युवती के साथ रहे मासूम भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया

स्थानीय लोग किशोरी को इलाज के लिये पी एच सी नेवादा ले गये जहाँ चिकित्सको ने हालत को देखने हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ उसकी मौत हो गयी,युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

पोताई के लिये मिटटी खोदने गयी थी…

मकदूमपुर ढोस्काहा के रहने वाले ज्ञानचंद्र 21 दिसंबर को अपने ससुराल अपनी बहन मनीता के साथ गया था रुहसहाई गाँव के पास पोताई के लिये मिटटी खोदने गयी थी जहाँ मनीता और नीरज मिटटी खोदने लगे।

ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन की हुई थी विदाई और ससुराल पहुंचते ही दो युवकों ने किया ‘घिनौना काम’

तभी अचानक मिटटी का टीला ढह गया और दोनों उसने दब गय।परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलो को अस्पताल ले जाया गया।जहाँ चिकित्सको ने मनीता को मृत घोषित कर दिया और नीरज की हालत नाज़ुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button