महोबा : महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक महिला और उसके परिजनों ने खाकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक महिला और उसके परिजनों ने खाकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी महोबा की चौखट पर पहुंच महिला ने न्याय की गुहार लगाने के साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। महिला का आरोप है कि देर रात खाकी धारियों ने न सिर्फ उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया है बल्कि उससे जबरन 5000 की वसूली भी की है।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि कुलपहाड़ थानाक्षेत्र के सुगिरा गांव निवासी एक परिवार ने खाकी पर मारपीट और जबरन वसूली जैसे संगीन आरोप लगाए हैं । न्याय की फरियाद लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुची महिला और उसके पति ने एसपी से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा है।

महिला और उसके परिजनों का आरोप है कि मकान के निर्माण के मंगाई गए बालू भरे ट्रैक्टर को 04 पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन अपनी गिरफ्त में ले लिया गया था। जब उस महिला ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि 5000 रुपए भी डरा धमका के ले लिए । घटना से आहत महिला और उसके परिजनों ने एसपी महोबा से दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की फरियाद लगाई है ।

REPORT – RITURAJ RAJAWAT

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button