अमेठी : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के गोद लिए गांव में पंचायत भवन में रहने को मजबूर महिला

यूपी के अमेठी में पांच दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिस सुजानपुर गांव को गोद लिया था वहां से हैरत अंगेज मामला सामनें आया है।

यूपी के अमेठी में पांच दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिस सुजानपुर गांव को गोद लिया था वहां से हैरत अंगेज मामला सामनें आया है। यहां एक परिवार पिछले साल भर से आवास के अभाव में पंचायत भवन में रहने को मजबूर है। पीड़िता ने सिक्रेटरी और प्रधान से कहा तो अन सुना कर दिया गया। अब सीडीओ ने मामले में सख्त कदम उठाए हैं।

सुजानपुर गांव निवासी बुजुर्ग सजाऊं ने बताया कि हमारा घर गिरा है हमें बैठने की जगह नही है। खाना कहीं भी खा लेते हैं मगर दिन-रात यही बिताते हैं आखिर कहां जाएं? वो बताती हैं सिक्रेटरी स्कूल में मीटिंग करने आए थे उनसे आवास के लिए कहा तो जवाब मिला आगे-पीछे देखा जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि आज पांच साल से प्रधान के पीछे लगे हैं लेकिन उन्होंने भी नही सुना। यही नही उन्होंने रोते हुए बताया कि प्रधान ने लड़को को गाली तक दिया है। वहीं जब प्रधान प्रतिनिधि तेजभान से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि आवास हुआ नही है हो जाएगा। अब स्मृति ईरानी ने गांव को गोद ले ही लिया है तो इससे अब हमारे गांव का आगे चलकर काफी विकास होगा। कोई पंचायत भवन में नही रहेगा सबको आवास मिल जाएगा। सब अपने-अपने आवास में रहेंगे।

और वहीं इस मामले में अमेठी की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंकुर लाठर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसमें जांच टीम गठित कर दी गई है और उनको 5 दिन का मौका दिया गया है कि जांच करके जो आख्या देंगे अगर शिकायत सही निकलेगी तो दोषी कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

REPORT-HANSRAJ SINGH

Related Articles

Back to top button