ATM से पैसे निकालना पड़ सकता हैं महंगा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया नोटिफिकेशन
लखनऊ। नए साल में महंगाई से जूझ रहे लोगों को अब एक और झटका लग रहा है। नए साल की शुरुआत में एटीएम से पैसे निकालना पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा होने वाला है।
लखनऊ। नए साल में महंगाई से जूझ रहे लोगों को अब एक और झटका लग रहा है। नए साल की शुरुआत में एटीएम से पैसे निकालना पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा होने वाला है। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 1 जनवरी, 2022 से ग्राहक मुफ्त मासिक सीमा से अधिक लेनदेन पर चर्चा कर सकेंगे। हम आपको बता दें, पहले ग्राहकों को फ्री ट्रांजैक्शन से ज्यादा निकालने के लिए 20 रुपये देने पड़ते थे। वहीं, अब इसके लिए आपको 21 रुपये या इससे ज्यादा का भुगतान करना होगा। ऐसे में 1 या 2 रुपए का बोझ बढ़ सकता है। बता दें कि एक खाताधारक अपने खाते से हर महीने पांच फ्री ट्रांजैक्शन कर सकता है। वहीं, अब आप फ्री ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये से ज्यादा की निकासी कर सकते हैं। ग्राहक अन्य बैंक के एटीएम (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) से मुफ्त लेनदेन के लिए भी पात्र हैं।
तीन लेन-देन मेट्रो शहरों में और पांच लेन-देन गैर-मेट्रो शहरों में होते हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि, इस चर्चा को हवा देते हुए, आरबीआई ने कहा है कि एटीएम स्थापित करने और बनाए रखने पर अधिक खर्च किया जा रहा है। इसलिए इस चर्चा को 1 जनवरी 2022 से बढ़ा दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :