विटामिन ई कैप्सूल की मदद से आप भी अपने बालों को सर्दियों में फ्रिज़ और स्प्लिट एंड्स से रख सकते हैं दूर
हर लड़की की चाहत होती है कि उनके बाल लंबे, घने और चमकदार बने रहें। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल में की वजह से महिलाएं लंबे बाल नहीं रख पाती हैं क्योंकि लंबे बालों की केयर करना भागदौड़ भरी जिंदगी में मुश्किल होता हैं। बाल लंबे हो या फिर छोटे एक आम परेशानी हर किसी के बालों में होती है।
अगर बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो आपको बालों में बहुत ज्यादा मॉइश्चराइजेशन की जरूरत होगी। जितने ज्यादा ड्राई बाल होते हैं उनके डैमेज होने का खतरा उतना ही ज्यादा बढ़ जाता है। तो अगर आपके बहुत ज्यादा ड्राई बाल हैं तो ये मास्क बहुत अच्छा साबित होगा।
दोमुंहे बाल डैमेज हेयर की निशानी होती है। बाल के सबसे नीचे वाले हिस्से में बाल दो हिस्सों में बट जाता है, जिसे स्प्लिट एंड्स और दोमुंहे बाल कहा जाता है। कुछ समय बाद स्प्लिट एंड्स ऊपर के बालों में होने लग जाते हैं। जिसका असर क्वॉलिटी और टेक्सचर पर पड़ता है।
सामग्री-
– 3 चम्मच नारियल का तेल या बादाम तेल
– 3 विटामिन ई कैप्सूल
– आधा कप फेंटा हुआ दही (ध्यान रहे कि दही बहुत ठंडा न हो)
विधि-
सबसे पहले आपको तेल और दही को अच्छे से फेंटना है। इसे तब तक फेंटें जब तक बहुत ही स्मूथ पेस्ट नहीं बन जाता, थोड़ा सा झागदार टेक्सचर आ सकता है। इसमें आपको 5 मिनट करीब लगेंगे, लेकिन इसे अच्छे से फेंटना बहुत जरूरी है। इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल डालें। इसे भी अच्छे से मिलाएं। अब ये मिक्सचर आपके बालों में लगाए जाने के लिए तैयार है। अगर आपको आपके बालों में बहुत ज्यादा पोषण चाहिए तो इस मिक्सचर को लगाएं। इसे करीब 30-40 मिनट तक लगे रहने दें और फिर जब सूखने लगे तो इसे धो लें। इसे माइल्ड शैम्पू से धोएं और बालों को एयर ड्राई करें। ध्यान रहे कि इस पैक को लगाने के बाद आपको बिलकुल भी हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :