इस सिंपल DIY हैक्स की मदद से आप भी खराब कॉफी बीन्स का गार्डेनिंग से लेकर सफाई में कर सकते हैं यूज़

कई लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी पीकर करते हैं। इससे उन्हें एनर्जी मिलने के साथ फ्रेश महसूस होता है। मगर आमतौर पर इसे बनाने के लिए कॉफी पाउडर इस्तेमाल किया जाता है।

मगर बात कॉफी बीन्स की करें तो इसे आप अपनी रोजमर्रा के कई कामों में यूज कर सकती है। जी हां, कॉफी बीन्स में  नाइट्रोजन कंटेंट भारी मात्रा में होता है। ऐसे में आप इसे गार्डनिंग, बर्तन साफ करने आदि कई कामों में इस्तेमाल कर सकती है।

कॉफी बीन्स का प्रयोग हम डेकोरेशन के लिए भी कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, फ्लावर पॉट्स का डेकोरेशन, कैंडल होल्डर डेकोरेशन आदि.

इसके लिए कॉफी बीन्स या इसका पाउडर बनाकर उसे 30 सेकेंड तक माइक्रोवेव में रखें।‌‌‌‌‌ फिर उस बाउल को किचन, गार्डन, कमरे या जहां भी आप रखना चाहे रख दें। आप इसे किसी कागज में लपेटकर भी रख सकती है। इससे उस जगह कुछ बदबू दूर होकर धीमी-धीमी कॉफी की खुशबू आएगी।

कॉफी की खुशबू काफी स्ट्रॉन्ग होती है और ऐसे में ये आपके गार्डन, हॉल, किचन आदि में कीड़े-मकोड़ों को दूर करने के काम आ सकती है. आप कॉफी बीन्स को ग्राइंड कर एक कटोरे में भर कर रख दें. इसकी खुशबू से सभी कीट पतंगे दूर रहेंगे. इसे हर हफ्ते बदलते रहें.

यह रूप फ्रेशनर की तरह भी काम करता है. कॉफी बीन्स में बहुत ज्यादा खुशबू होती है जो घर की सीलन की बदबू, कचरे की बदबू, प्याज-लहसुन की बदबू आदि को हटाने के लिए बहुत अच्छा काम कर सकती है.

Related Articles

Back to top button