घर बैठे रसोई में रखी इन चीजों की मदद से आप भी अपने गालों को बना सकती हैं खूबसूरत और गुलाबी
आजकल हर कोई अपनी खूबसूरती को लेकर बेहद सतर्क रहते है। चेहरे की तरह आजकल हर लडक़ी सभी अंगों की खूबसूरती का भी विशेष ध्यान रखती है, जिससे वह हर जगह परफेक्ट नजर आ सके।
खूबसूरत गाल भी किसी भी लडक़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है। ऐसे में इनपर निखार लाने के लिए गालो का खूबसूरत और गोल मटोल होना बेहद जरूरी है। आज के इस फैशनेबल जमाने में ज्यादातर लड़कियों की यहीं ख्वाहिश होती है
- 1. घर पर बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स हर मायने में बाज़ार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के मुकाबले अच्छे होते हैं। ब्लश की बात करें तो ये एक महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट है। अच्छी कंपनी का ब्लश भी 300 से कम में नहीं मिलता। वहीं दूसरी ओर नैचुरल ब्लश की कीमत 10 रूपये से भी कम होती है।
- 2. ब्लश को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिये कंपनी उसमें कई तरह के कैमिकल डालती है जो कि आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बचने के लिये होममेड ब्लश का ही इस्तेमाल करें।
- 3. मार्केट में मिलने वाले ब्लश को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिये उसमें कॉस्मेटिक प्रिज़रवेटिव डाले जाते हैं जो कि आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। घर पर बने ब्लश से आपकी स्किन हेल्दी बनती है। इसे आप लंबे समय तक स्टोर भी कर सकते हैं।
- 4. बाजार में मिलने वाले सिर्फ आपको गुलाबी रंग देते हैं जबकि घर में बने ब्लश आपके गालों को गुलाबी रंग देने के साथ-साथ आपके गालों को भी हेल्दी रखते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :