किचन में मौजूद इन चीजों की मदद से आप भी चेहरे के ब्लैकहेड्स को जड़ से कर सकते हैं दूर
ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती पर दाग की तरह होते हैं, जिन्हें साफ करने के लिए हम तरह- तरह के तरीके अपनाते हैं। कभी पार्लर पर हज़ारों खर्च कर देते हैं तो कभी ब्लैकहैड रिमूवर नीडल का इस्तेमाल कर दर्द भरी प्रक्रिया से गुजरते हैं। कितनी भी कोशिश कर लें मगर ये ब्लैकहेड्स पूरी तरह से जाते ही नहीं। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, खानपान में लापरवाही के कारण चेहरे पर होने वाले ये ब्लैकहेड्स दिखने में काफी भद्दे लगते हैं।
– बेकिंग सोडा
कील-मुहांसों के साथ ही बेकिंग सोडा ब्लैकहेड्स हटाने में भी मदद करता है। दो चम्मच पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और पेस्ट को 15-20 मिनट चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो दें।
-ग्रीन टी
ग्रीन टी का नाम सुनकर सबसे पहले वजन घटाने के बारे में याद आता है लेकिन इसका इस्तेमाल उससे ज्यादा है। इसके ऐंटीऑक्सिडेंट्स गंदगी हटाते हैं और ब्लैकहेड्स को साफ करते हैं। इसके लिए सूखी हुई हरी पत्तियों को पानी में मिलाकर मोटा पेस्ट बनाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो दें।
-अंडा
अंडा सबसे आसान और असरदार तरीका है। एक अंडे को एक चम्मच शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। इसके बाद इसे पानी से धो दें। वाइट एग से पोर्स टाइट हो जाते हैं और ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं। शहद स्किन पर ग्लो लाता है और स्किन को सॉफ्ट बना देता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :