children’s day: इन प्यार भरे मैसेज के साथ करें बच्चों को wish…
हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस बार का बाल दिवल बहुत खास है, क्योंकि इसी दिन दीवाली है।
हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस बार का बाल दिवल बहुत खास है, क्योंकि इसी दिन दीवाली है। यानी बाल दिवस के दिन पूरे देश में खुशी और जश्न का माहौल रहेगा। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे।
1. आज है चाचा नेहरू का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आएंगे
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है?? देखते हैं कितने लोग होते है पास
2. मां की कहानी थी परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी हर मौसम सुहाना था
हर खेल में साथी थे हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान न होती थी न ज़ख्मों का पैमाना था।
बाल दिवस की बधाई!
3. फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चहकते रहो,
सूरज की भांति चमकते रहो,
तितली के जैसे मचलते रहो,
मम्मी डैडी का आदर करो,
सुन्दर भावों से मन को भरो,
ये है हमारी शुभकामना,
हंसते रहो, मुस्कुराते रहो,
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. रोने की वजह न थी,
न हसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं
5.आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आयेगें
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे |
Happy Baldiwas
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :