लखनऊ : एमिटी विश्वविद्यालय डिजिटल रेडियो अवार्ड्स, सीजन 5 के विजेता घोषित
लखनऊ : एमिटी विश्वविद्यालय डिजिटल रेडियो अवार्डस, सीजन 5 के विजेता घोषित
लखनऊ : एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर द्वारा आयोजित डिजिटल रेडियों अवार्डस सीजन 5 के परिणामों की आज घोषणा कर दी गई। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम पर किया गया। प्रतियोगिता में एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रणव ग्रोवर और सूलनी विश्वविद्यालय सोलन की पूर्वी भूषण विजेता घोषित की गईं।
इन विजेताओं को प्रतिष्ठित एफएम रेडियो चौनेल पर ऑन एयर होने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा एक ट्रॉफी, रेडियो चौनेल पर ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का अवसर और मोछा कैफे की ओर से गिफ्ट वाऊचर प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के वर्ग रेडियो विज्ञापन वर्ग में एमिटी लखनऊ के तुषार सिंह, रेडियो ड्रामाध्कथावाचन वर्ग में लखनऊ विवि. के ऋतिक वर्मा, रेडियो जिंगल वर्ग में एमिटी विवि. की रेहान खान और ज्यूरी अवार्ड वर्ग में एमिटी विवि. की ही स्वाती चंद्रा ने जीत दर्ज कराई।
कार्यक्रम में फीवर 104 एफ एम के सहायक प्रोग्रामिंग निदेशक, यूपी क्लस्टर विजय कृपलानी, क्लस्टर प्रोग्रामिंग हेड पूजा बेरी और आरजे रघु रफ्तार बतौर निर्णायक एवं अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर करोना महामारी के दौरान बतौर संवाद के औजार, रेडियो की भूमिका विषय पर चर्चा का आयोजन भी किया गया जिसमें पूजा बेरी ने करोना महामारी के दौरान लोगों को जागरूक करने और बीमारी से निबटने में रेडियों चौनेल्स के प्रयासों के बारे में बताया।
एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के निदेशक प्रो. संजय मोहन जौहरी ने शामिल जजों और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :