अभी- अभी : तो क्या 2030 में बंद हो जाएँगी पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां, पीएम ने किया ऐलान…
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉन्सन ने बुधवार को घोषणा की कि 2030 से ब्रिटेन में नए पेट्रोल और डीजल वाहन नहीं बिकेंगे।
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉन्सन ने बुधवार को घोषणा की कि 2030 से ब्रिटेन में नए पेट्रोल और डीजल वाहन नहीं बिकेंगे। सरकार ने पहले जताई गई प्रतिबद्धता से एक दशक पहले ही इन वाहनों की बिक्री बंद करने की समय सीमा तय की है। ग्रीन इंडस्ट्र्रियल रिवॉल्यूशन की 10 सूत्री योजना के तहत सरकार ने यह फैसला किया है।
ये भी पढ़ें – बागपत : नर्स को प्रेम जाल में फंसा मुस्लिम डॉक्टर कई महीनों तक करता रहा घिनौना काम और फिर …
ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को 10 सूत्रीय ‘ग्रीन इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन’ योजना लागू करने की घोषणा की। 1.18 लाख करोड़ रुपए की इस योजना से ढाई लाख नई नौकरियां तो पैदा होंगी ही, साथ ही देश 2050 तक कार्बन उत्सर्जन से मुक्त भी हो जाएगा।
इस योजना के तहत सरकार जीरो अल्ट्रा लो इमिशन वाले वाहनों को खरीदने के लिए बड़े पैमाने पर सब्सिडी भी देगी। इस योजना पर करीब 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ब्रिटेन जीरो इमिशन वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी काम कर रहा है, ताकि प्रदूषण रोका जा सके। शोधकर्ताओं को हाइड्रोजन से ऐसे विमान और जहाज विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे उत्सर्जन न हो।
योजना के मुताबिक पूरे इंग्लैंड में घरों और सड़कों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज प्वाइंट का विस्तार करने के लिए 1।3 अरब पाउंड का निवेश किया जाएगा। जीरो या अल्ट्रा-लो इमीशन व्हीकल खरीदने के लिए आम लोगों को 58।2 करोड़ पाउंड की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा अगले 4 साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी के विकास और प्रॉडक्शन पर करीब 50 करोड़ पाउंड खर्च किए जाएंगे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :