मात्र एक हफ्ते में आपके चेहरे की चमक को बढ़ाएगा चावल का पानी, यहाँ जानिए कैसे

अक्‍सर लोग इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि आखिर वे एक चमकती दमकती त्‍वचा कैसे हासिल कर सकते हैं।  कुछ प्रयासों से जरिये आप एक अच्‍छी त्‍वचा पा सकते हैं। आज हम आपको दमकती त्वचा पाने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे है।

ख़ूब लंबी चली बारिशों के बाद हम सब त्यौहारों के माहौल के  के मौसम का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच हमें पार्टीज़ में जाने के कई अवसर भी मिलेंगे. और क्या आप जानत हैं कि पार्टीज़ में आपके ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए ज़िम्मेदार चीज़ों में मेकअप से भी ज़्यादा ज़रूरी चीज़ क्या है? सेहत से चमकती हुई स्वस्थ त्वचा.

मौसम में त्वचा को चमकता हुआ बनाए रखना क्या किसी चुनौती से कम है? यदि आप इस सवाल के जवाब में अपनी त्वचा से जुड़ी समस्याओं का पिटारा खोलने जा रही हैं तो थोड़ा रुकें… क्योंकि कुछ सामन्य नियमों का पालन करके आप हमेशा चमकती हुई त्वचा पा सकती हैं.

– चावल के पानी में विद्यमान स्टार्च त्वचा में कील-मुहांसे, खुजली आदि में राहत प्रदान करता है। एक साफ सूती कपड़े को चावल के पानी में भिगोकर कील-मुहांसों वाली त्वचा पर लगाएं। कुछ देर बाद त्वचा को साफ ताजे पानी से धो डालिए।

– चावलों में अमीनो एसिड होते हैं। जो, त्वचा तथा बालों की सुंदरता बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करता है। चावल के पाउडर में फैरुलिक एसिड होता है जो कि एंटी-आक्सीडेंट तथा एंटी-इन्फलेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इसलिए कहा जाता है कि आप चावल खाएं या ना खाएं लेकिन चमकती त्वचा पाने के लिए इसका फेस पैक जरूर प्रयोग कीजिए।

Related Articles

Back to top button