आपके होठो की खोई हुई खूबसूरती को वापस लाएगा ये होममेड लिप बाम, ऐसे घर पर बनाए
होंठों को गुलाबी करने के दो तरीका जो आप नहीं जानते होंगे। यह घरेलू तरीका है जो आप कभी भी अपना सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।कई बार तो होंठ सूखने के कारण खून भी निकलने लगता है। जिससे राहत पाने के लिए लड़कियां (Girls)तमाम मार्केट प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। वहीं मार्केट प्रोडक्ट(Market Beauty Product) में कई तरह का कैमिकल्स भी पाया जाता है, जो होठों को काला बना देता है।
सामग्री :
एक चम्मच कोको बटर (यह आपको मार्केट में सरलता से मिल जाएगा)
दो क्यूब डार्क चॉकलेट
एक विटामिन-ई का कैप्सूल
उपयोग करने का उपाय :- इसके लिए सबसे पहले चॉकलेट के टुकड़ों को व बटर को पिघला लें। अब विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़कर उसका ऑयल इसमें मिलाएं। इसके बाद इस मिलावट को किसी कटोरी में निकालकर ठंडा होने दें। अब जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे अपने होंठों पर लगाएं व 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसे आप होंठ रूखे या नमी खोने पर प्रयोग कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :