शामली : वन्य जीवों की खाल व उनके अंगों की हो रही थी तस्करी, हो रही है जांच
शामली : वन्य जीवों की खाल व उनके अंगों की हो रही थी तस्करी, हो रही है जांच
Wildlife skins and parts smuggled : शामली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
- यहां वन विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा है।
- शहर की एक दुकान पर हिरण के सिंग, टाइगर के नाखून, और वन्य जीवो के कुछ अंग वह हड्डियां बरामद की है
- वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें लंशामली, वन्य जीवों, खालबे समय से सूचना मिल रही थी
- कि शामली शहर में वन्य जीवों की खाल व उनके अंगों की तस्करी की जा रही है
Wildlife skins and parts smuggled
- जनपद शामली में वन्य जीवो के अंगों की तस्करी का मामला सामने आया है,
- जनपद शामली के बड़ा बाजार स्थित गांधी चौक पर
- एक हकीम की दुकान पर वन विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा,
- जहां वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ गांधी चौक स्थित हकीम की दुकान से
- हिरण के सींग, वन्यजीवों के नाखून, वन जीवो की खाल, व अन्य वन्य जीवों के अंग भी बरामद किए हैं,
- वन विभाग के अधिकारी धर्मवर्ध ने बताया शामली शहर में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी की शिकायत मिल रही थी,
- वही मामले को सक्रियता से देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने दुकान पर छापा मारा,
- जहां से कई सारी अवैध चीजें बरामद हुई है, टाइगर के नाखून बरामद हुए हैं,
- हिरण के सींग, और कुछ अन्य जीवों की हड्डियां भी बरामद हुई हैं,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :