उरई: पत्नी ने जताई पति के अपरहण और हत्या की आशंका

कदौरा कस्बा के मुहल्ला पुरुवा निवासी विजय बहादुर सिंह उर्फ गुड्डन सिंह थाना जलालपुर हमीरपुर के ग्राम भेड़ी खरका की खदान में पट्टा संख्या 23/23 में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात है।

कदौरा कस्बा के मुहल्ला पुरुवा निवासी विजय बहादुर सिंह उर्फ गुड्डन सिंह थाना जलालपुर हमीरपुर के ग्राम भेड़ी खरका की खदान में पट्टा संख्या 23/23 में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात है।

गुड्डन अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर खदान चला गया

गुड्डन सिंह की पत्नी सोनी देवी के मुताबिक 11 दिसम्बर को शाम लगभग 8 बजे उनके फोन पर सूचना आई कि खदान में गाड़ी भरने को लेकर विवाद हो गया है और गुड्डन अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर खदान चला गया।

ये भी पढ़ें – आजमगढ़: सिर्फ लड़की देख तय कर ली शादी और जब घर पहुंची बारात तो उड़ गए होश

पति को जान से मारने की धमकी देते हुए…

जब रात 11 बजे उसने पति के मोबाइल में फोन किया तो वो ऑफ था जिस पर उसने खदान संचालक से पता किया तो उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया जिस पर वो खदान गई और अन्य लोगो से जानकारी की तो मालूम चला कि खदान में काफी विवाद हो गया था और दूसरी खदान संचालक ने उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए खदान में जेसीबी से गड्डा खोद कर दफन करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

जिसकी रिकार्डिंग भी वायरल हुई है। पत्नी ने बताया कि उसे आशंका है कि उसके पति का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है वही जलालपुर पुलिस पति को खोजने में सहयोग नहीं कर रही है। कदौरा प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा है कि खदान संचालक का विवाद जिस खदान में हुआ है वो हमीरपुर जिले में है उनके थाना क्षेत्र का कोई मामला नहीं है।

Related Articles

Back to top button