महोबा -विधवा महिला ने बीजेपी नेता पर लगाए ये गंभीर आरोप
महोबा में बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी पर विधवा महिला ने बदनियत रखने और उसे व् उसके बच्चों को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। यही नहीं महिला ने जान से मारने की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस आला अधिकारियों से भी गुहार लगाई है।
महोबा में बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी पर विधवा महिला ने बदनियत रखने और उसे व उसके बच्चों को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। यही नहीं महिला ने जान से मारने की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस आला अधिकारियों से भी गुहार लगाई है। जबकि आरोपी बीजेपी नेता ने लगे आरोपों को निराधार बताया।
उत्तर प्रदेश में नारी सुरक्षा,सम्मान और स्वाबलंबन को लेकर बीजेपी सरकार मिशन शक्ति अभियान का ढिंढोरा जरूर पीट रही है। मगर महोबा में एक महिला बीजेपी के नेताओं से ही ना केवल प्रताड़ित है बल्कि उसे अधिकारियों से भी न्याय तक नहीं मिल पा रहा है।
शहर के गांधीनगर इलाके में रहने वाली विधवा महिला रौली गुप्ता का आरोप है कि उसके पति मनीष गुप्ता की मौत के बाद से उसके चचेरे ससुर जयनारायण गुप्ता और देवर शशांक गुप्ता उसे प्रताड़ित कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी
महिला बताती है कि शशांक गुप्ता द्वारा पिछले 2 महीनों से प्रताड़ित करने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। पीड़िता महिला बताती है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता उर्फ़ शैलू उसका चचेरा देवर है जो उस पर बदनियत रखता है। उसके घर के बेडरूम के सामने सीसीटीवी कैमरा तक लगा दिया गया जब इसका विरोध किया गया तो उसे जान से मारने तक की धमकी दी गई ।
अधिकारियों को आपबीती बताई लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा
यही नहीं उसके नाबालिक बच्चों को भी गाली गलौज करना और सताना बदस्तूर जारी है। भाजपा का जिला मीडिया प्रभारी होने के कारण उसका पुलिस और प्रशासन पर दबाब है जिस कारण शिकायत के बावजूद भी पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित महिला कहती है उसने भाजपा के तमाम बड़े नेताओं,अधिकारियों को आपबीती बताई लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा।
#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड
आते-जाते उसके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं और धमकाया जाता है। उसका यह भी आरोप है कि आंगन के ऊपर खिड़की खोल कर गंदी गंदी हरकतें भी करता है जिससे पूरा परिवार डरा सहमा है । पीड़िता रौली गुप्ता पति की मौत को भी संदिग्ध बताते हुए बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगाए है । उसका कहना है कि जबसे भाजपा का मीडिया प्रभारी बना है उसे और उसके बच्चों को जीने नहीं दे रहा ।
उसे बदनाम किये जाने की कोशिश की जा रही है
उसकी बदनीयती और प्रताड़ित करने का सिलसिला लगातार जारी है ! उसे डर है कि कहीं उसकी और उसके बच्चों की हत्या न कर दी जाए । वहीँ दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए संपत्ति विवाद होना बताया है। उसका कहना है कि महिला के आरोप गलत है उसे बदनाम किये जाने की कोशिश की जा रही है।
REPORTER – RITURAJ RAJAWAT
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :