यहां विधवा रखती है शहीद पति की याद मे करवा चौथ का व्रत, शाम को करती है चांद की पूजा
करवा चौथ के व्रत के दिन सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र की सैकड़ों वीरांगनाएं ऐसी भी हैं जिनके पति देश के लिए शहीद हो गए
करवा चौथ के व्रत के दिन सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र की सैकड़ों वीरांगनाएं ऐसी भी हैं जिनके पति देश के लिए शहीद हो गए, लेकिन वे उनको जिंदा मानते हुए खुद को सुहागिन मान करवा चौथ का व्रत रखती हैं।सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की सैकड़ों वीरांगनाएं अन्य सुहागिनों की भांति श्रृंगार करती हैं और चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं।
ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’
ऐसे करती हैं पति की पूजा
हाथों मे पूजा की थाली सामने पति की तस्वीर और जगमगाता दीपक अजर अमर पति को निहारती वीरांगना की आंखें।झुंझुनूं जिले में ऐसी सैकडों वीरांगनाएं मिल जाएंगी जिन्होंने अपने पति को देश के लिए कुर्बान कर दिया, लेकिन आज भी उनके लिए उनके शहीद पति जिंदा है। देश को सर्वाधिक शहीद देने वाली इस धरती पर गांव ढाणियों में वीरांगनाएं आज करवा चौथ को पूरी सुहागिनों की तरह पूरी शिद्दत से मनाती है।
झुंझुनूं के अणगासर का शहीद दिलीप थाकन की वीरांगना सुनीता हो या फिर ढाका की ढाणी की विजय पाल ढाका की वीरांगना हो या फिर शहीद धर्मपाल की वीरांगना कमलेश।सभी ने अपने शहीद पति की याद मे करवा चौथ का व्रत किया। सभी पूरी शिद्दत के साथ व्रत किया।अपने पति की तस्वीर की पूजा की और करवा चौथ की कहानी सुनी। रात में छलनी से चांद के बाद पति की तस्वीर के दीदार करती है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :