Gyanvapi Masjid: यूपी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर इतना हंगामा क्यों
Gyanvapi Masjid: वाराणसी में अदालत के निर्देश के बाद पहली बार ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी तथा सर्वे होने जा रहा है। समझने का प्रयास करते हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर इतना हंगामा क्यों हो रहा है। क्यों ये मसला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, श्रृंगार गौरी का मंदिर जो Gyanvapi Masjid परिसर में मौजूद है और मस्जिद की दीवार से चिपका हुआ है। हिंदू धर्म के अधिकतर लोगों का मानना है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, हिंदू समाज के लोगों का मानना है कि पहले यहां मंदिर हुआ करता था। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि यहां बजरंग बली की मूर्ति है, साथ ही भीतर गणेश जी की भी मूर्ति है। इसके साथ साथ दावा ये किया जा रहा है कि असली शिवलिंग ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में छिपा है। हालांकि, अब जब ये सर्वे होगा तब हकीकत सामने आने की आशा की जा रही है।
सच्चाई क्या है किसी को नहीं मालूम
तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम धर्म के लोगों का कहना है कि वो मस्जिद में किसी को घुसने नहीं देंगे और संत समिति का दावा है कि विरोध इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि मंदिर तोड़कर Gyanvapi Masjid बनी है और सर्वे से इसके साक्ष्य विश्व के सामने आ जाएंगे। अदालत ने इसके लिए सीनियर वकील अजय कुमार मिश्र को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है। सर्वे के अंतर्गत देखा जाएगा कि श्रृंगार गौरी और दूसरे विग्रह और देवताओं की स्थिति क्या है। काशी विश्वनाथ मंदिर और उससे लगी Gyanvapi Masjid परिसर के बनने को लेकर तरह-तरह की धारणाएं और कहानियां हैं। हालांकि इन धारणाओं व कहानियों को लेकर कोई प्रमाणिक पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है। सच्चाई क्या है ये अभी तक किसी को नहीं मालूम।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :