गोरखपुर – क्यों लगा यहां ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे जानिए बड़ी वजह
आजाद हिंदी फाउंडेशन के तत्वधान में सिक्ख समाज का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सिक्ख समाज के लोगों ने चेतना तिराहे पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
आजाद हिंदी फाउंडेशन के तत्वधान में सिक्ख समाज का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सिक्ख समाज के लोगों ने चेतना तिराहे पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य जगनारायण सिंह नीटू का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद से ही सिक्ख समाज की सबसे बड़ी संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक पंजाब को पाकिस्तान के अंदर बने गुरुद्वारे को एक संधि के तहत सौंप दिया गया था।
ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में तेजस्वी के तेज़ के आगे फिंके पड़ रहे नीतीश
जिसमें कहा गया था कि गुरुद्वारे की रखरखाव की जिम्मेदारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक पंजाब की होगी और उस कमेटी के सदस्य सिक्ख होंगे। लेकिन संधि होने के बाद भी पाकिस्तान ने गुरुद्वारे के रखरखाव की जिम्मेदारी पाकिस्तान में ही 5 सदस्य टीम बनाकर अपने लोगों को सौंप दिया और इस कमेटी में एक भी सदस्य सिक्ख नहीं रखा है।
विरोध करके पाकिस्तान को अपना फैसला लेने पर मजबूर करें
इस बात को लेकर सिक्ख समाज में काफी आक्रोश है। सिक्ख समाज सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जता रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के सदस्य जगनारायण सिंह नीटू ने यह भी कहा कि भारत सरकार से हमारी मांग है कि वह पाकिस्तान के इस फैसले का विश्वव्यापी स्तर पर विरोध करके पाकिस्तान को अपना फैसला लेने पर मजबूर करें।
ये भी पढ़े – फ़तेहपुर : अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने पर लाठी-डंडा कुल्हाड़ी लेकर पुलिस से भिड़ी ‘महिला किसान’
नही तो इस आंदोलन की शुरुआत अभी गोरखपुर में हुई है। अन्यथा यह आंदोलन विश्वव्यापी बनेगा और पाकिस्तान को अपना फैसला वापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :