वैलेंटाइंस डे 14 फरवरी को क्यो मनाया जाता है ? क्या है इसकी वजह जाने
14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे इस दिन को बेहत ही खास दिन माना जाता है देश और दुनिया के तमाम हिस्सों में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे इस दिन को बेहत ही खास दिन माना जाता है देश और दुनिया के तमाम हिस्सों में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन को प्यार का दिन कहा जाता है. वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें कई तरह के गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें सरप्राइज भी देते हैं. कहा जाता है कि प्यार का इजहार और अपने पार्टनर को यह फील कराना कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, उसके लिए सबसे खास दिन वैलेंटाइन डे होता है. 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है. लेकिन क्या आपको इसके पीछे का राज पता है? क्या आप जानते है इसी दिन ही क्यो मनाया जाता है .आइए जानते है इस खास दिन के बारे मे..
आखिर क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
14 फरवरी को माना जाता है कि इस दिन संत वैलेंटाइन दुनियाभर में प्यार का संदेश बांटते थे। संत वैलेंटाइन की यह बात उस समय रोम के सम्राट रहे क्लाउडियस को बिल्कुल पसंद नहीं थी। क्लाउडियस को लगता था कि रोम के लोग अपने परिवार और पत्नी के साथ मजबूत लगाव होने के कारण सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं। क्लाउडियस अपने किसी भी सैनिक को शादी नहीं करने देता था। सम्राट क्लाउडियस की इस सोच का संत वैलेंटाइन ने विरोध करते हुए एक जोड़े की शादी करवा दी। उनके ऐसा करने पर राजा क्लाउडियस ने 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया था। संत वैलेंटाइन की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए हर साल उनकी याद में यह दिन प्यार का दिन मनाया जाने लगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :