किसान को क्यों मुफ्त में बांटना पड़ गया 200 क्विंटल प्याज-जाने क्या है वजह ?
प्याज की फसल भी बहुत अच्छी हुई थी किसान को आशा थी कि इसका अच्छा-खासा दाम मिलेगा. लेकिन स्थिति ये आ गई कि 200 क्विंटल प्याज मुफ्त बांटना पड़ गया।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव में एक किसान ने लगभग 200 क्विंटल प्याज लोगों को मुफ्त में बांट दिया. लोग बोरी भर-भर के प्याज ले जाने लगे और किसान देखता रहा। ये वाकया महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र का है. आप को बता दे कि किसान ने अपनी दो एकड़ जमीन पर प्याज बोया था। प्याज की फसल भी बहुत अच्छी हुई थी. किसान को आशा थी कि इसका अच्छा-खासा दाम मिलेगा. लेकिन स्थिति ये आ गई कि 200 क्विंटल प्याज मुफ्त बांटना पड़ गया।
किसान का नाम कैलाश नारायण है. कैलाश के पास साढ़े तीन एकड़ खेती की जमीन है. इस साढ़े तीन एकड़ जमीन में से 2 एकड़ जमीन पर उन्होंने प्याज की फसल लगाई थी और इसमें 2 लाख रुपये खर्च हुए थे। फसल अच्छी भी हुई थी, इसलिए वो काफी खुश थे. लेकिन हर साल की तरह इस साल भी वही हुआ, फसल तो अच्छी हुई लेकिन दाम जमीन पर आ गए। प्याज की कीमत आम लोगों के लिए 4 से 5 रुपये किलो है. जब प्याज की बाजार की कीमत इतनी कम है, तो जाहिर है कि व्यापारी किसान से किस दाम में प्याज ले रहे होंगे।
कर्ज में डूबा किसान
कैलाश जब अपने प्याज को लेकर नजदीकी शहर खामगांव की मंडी गए, तो व्यापारियों ने प्याज की तरफ देखा भी नहीं प्याज के दाम में आई गिरावट से कैलाश हताश हो गए। लगभग 200 क्विंटल प्याज वो अपने घर के सामने रखे थे. प्याज धूप के कारण खराब हो रहे थे। इसलिए कैलाश लोगों से विनती की कि वे प्याज मुफ्त में ले जाएं, पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. लेकिन किसान कैलाश के बार-बार कहने पर प्याज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :