क्यों मैदान में रो पड़ी दक्षिण अफ़्रीका की महिला टीम ?
THE UP KHABAR
बड़े मुकाबलों में दक्षिण अफ़्रीका की टीम का नसीब हमेशा से ख़राब रहा है, फिर चाहे वो दक्षिण अफ़्रीका की महिला क्रिकेट टीम हो या पुरुष ,1992 से लेकर आज तक कई ऐसे मौके आए जब दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप जीतने का सपना अंतिम समय में टूटा और वह जीतते-जीतते चोकर बनकर उभरे गुरुवार 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आइसीस वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को कंगारू टीम से 20 ओवर में 135 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला था, लेकिन बारिश ने काम खराब कर दिया।
डकवर्थ लुइस के कारण आसान सा लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए मुश्किल बन गया और फिर यह टीम दबाव में बिखर गई। हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के आंखों में आंसू आगए।
ये पहली बार नहीं था जब दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ ऐसा हुआ है, अगर आप इतिहास के पन्ने पलट कर देखें तो दक्षण अफ़्रीका के लिए अब ये आम बात बन गई है, दक्षिण अफ़्रीका जादातर अंत में अपनी ख़राब किस्मत की चपेट में आ जाती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :